राजकीय हाई स्कूल खानपुर सैदपुर गाजीपुर में वर्तमान में प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित कुल 4 शिक्षक कार्यरत हैं.सभी शिक्षक योग्य एवं अपने अपने विषय में दक्ष हैं.शिक्षकों की कर्तव्य परायणता और लगन शील वृत्ति के कारण छात्रों का परीक्षा फल निरंतर शत प्रतिशत रहा है.विद्यालय के शिक्षक छात्रों को पाठ्यक्रम की सम्यक जानकारी देने के साथ हीउनके सर्वांगीण विकास के लिए सदैव उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हैं.विद्यालय के शिक्षकों का निरंतर प्रयास रहता है कि विद्यार्थी उन्नत मानव संसाधन के रूप मेंनिर्धारित शिक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ ही हमारे प्यारे राष्ट्र भारत को विकसित राष्ट्र के रूप मेंआगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने में समर्थ हो सके,इसके अलावा विद्यालय में समय-समय पर वृक्षारोपण व खेल कूद का आयोजन भी होता रहता है ताकि छात्रों का सर्वागीण विकास हो सके.
शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र की संस्कृति का संरक्षण, संवर्धन एवं हस्तानांतर होता है | छात्राएं शिक्षा के माध्यम से ही अपने व्यक्तित्व का विकास तथा राष्ट्रीय संस्कृति को ग्रहण कर सकती हैं |
शिक्षा हमारे अन्तर्निहित अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञानरुपी प्रकाश को प्रज्जवलित करती हैं | यह व्यक्ति को सभ्य सुसंस्कृत बनाने का एक सशक्त माध्यम हैं | यह हमारी अनुभूति एवं संवेदनशीनलता को प्रबल करती है तथा वर्तमान एवं भविष्य के निर्माण का अनुपम स्रोत हैं | आज का मानव अपने मानवीय मूल्यों के प्रति विमुख हो चुका हैं | ऐसा स्थिति में उचित शिक्षा ही हमारे आदर्श एवं विश्वास समाज में अनुपस्थित होते जा रहे हैं | ऐसी स्थिति में उचित शिक्षा ही हमारे मूल्यों को विकसित करने में सार्थक कदम उठा सकती हैं | शिक्षा हमारे वंछित शक्ति का विकास करती हैं | इसके आधार पर ही अनुसंधान और विकास को बल मिलता है |..
प्रधानाचार्य की कलम से
राजकीय हाई स्कूल खानपुर सैदपुर गाजीपुर की स्थापना रमसा द्वारा जुलाई 2012 में की गई थी.तब से मैं गोपी नाथ मौर्य इस विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक हूं.यह गाजीपुर जिले में रमसा द्वारा संचालित अपने क्षेत्र व जिले का संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण करने का सुगम व सुलभ सर्वोच्च ख्याति प्राप्त विद्यालय है.प्रधानाध्यापक के कुशल निर्देशन में विद्यालय के योग्य एवं अनुभवी शिक्षक सभी विषयों की नियमित पढ़ाई एवं परीक्षा की तैयारी कराते हैं.जिससे विद्यालय का परीक्षा फल प्रत्येक वर्ष शत-प्रतिशत रहता है.यही कारण है कि क्षेत्र के साथ-साथ दूरदराज के बच्चे भी हाई स्कूल शिक्षा ग्रहण करने के लिए इस विद्यालय में अपना नामांकन कराते हैं.वर्तमान में इस विद्यालय में कुल 205 बच्चे हैं.कठिन परिश्रम व अनुशासन हमारा मूल मंत्र है.योग्य व अनुभवी शिक्षक हमारे निर्देशन में शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व एवं संस्कारों को निखारते हैं.जिससे बच्चे समाज में अंतर्निहित अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान रूपी प्रकाश को प्रज्वलित करते हैऔर अपना भविष्य सुधारने में सफल होते हैं.
